Posts

Showing posts with the label आदिवासी भारतीय मूल संस्कृति से कैसे जुड़े रहे

आदिवासी भारतीय मूल संस्कृति से कैसे जुड़े रहे

Image
आदिवासी भारतीय मूल संस्कृति से कैसे जुड़े रहे भारत के लगभग 30 प्रतिशत लोग आदिवासी थे । वे सुदूर जंगलों में या गांवों में रहते । न तो ये लोग साक्षर थे , इनकी भाषा भी अलग थी कि वेदों, उपनिषदों की गूढ़ बातों को पढ़ सकें या जान सकें। न ही ये वैदिक क्रिया क्लापों के बारे में जानते थे। लेकिन फिर भी ये लोग भारतीय सनातन पद्धति का हिस्सा थे। क्या ऐसा हो सकता है कि कोई कुरान को न जानता हो, अल्हा को न जानता हो फिर भी व मुसलमान हो , या कोई यीशू को न जानता हो या बाइबल न उसने पढ़ी हो फिर भी व ईसाई हो, नहीं ऐसा नहीं हो सकता मुसलमान व ईसाई होने के लिए उन्हें ईसाइयत व इस्लाम के कानूनों के बारे में जानना ही होगा और उस पर चलना ही होगा। तो फिर ये आदिवासी वैदिक सनातन धर्म के बारे में कुछ भी न  जानते हुए भी कैसे सनातनी ही स्वयं को मानते थे। क्या ऐसा हो सकता है।  हां ये आदिवासियों के अपने लोकल देवी-देवता थे,जैसे जंगल देवता, या कुलदेवी, कुलदेव ये उन्ही को मुख्य रख कर अपने धार्मिक कार्यों को करते थे। भगवान राम, कृष्ण , शिव आदि की कथाएं भी इनके पास पहुंची हुई थीं और ये लोग अग्नि के समक्ष ही अपने...