करोना वायरस से कैसे बचें | Corona virus se kaise bachein
करोना वायरस से कैसे बचें करोना वायरस से हर कोई भयभीत है और इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारतीयों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी रखने से ही इससे बचा जा सकता है। 1. मांसाहार का सेवन सेे परहेज करें । 2. किसी से हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें। 3. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। 4 . एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। 5. मास्क का प्रयोग करें। 6 हाथों को साबुन से धोएं। 7. बाहर से आने पर नहाएं। 8. बसों, रेल में किसी चीज को छूने से परहेज करें। 9. घर में ही रहें, बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाएं। 10. मोबाइल आदि को भी साफ करें व किसी दूसरे का मोबाइल न छूएं। 11.किसी का जूठा खाने से परहेज करना है । करोना वायरस का अभी कोई पक्का इलाज नहीं है और इससे बचाव ही करना पड़ेगा। करोना वायरस से बचने के लिए देसी उपाय- भारत में सदियों से हर प्रकार की बीमारी से बचने के लिए देसी उपायों का प्रयोग होता रहा है, ये कारगर भी रहे हैं। 1. गिलोय का सेवन करें, इससे शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। 2. घर के बाहर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं, इससे हर प...