Posts

Showing posts with the label chandigarh

city beautiful Chandigarh

Image
city beautiful Chandigarh मेरे को भारत भ्रमण का तो इतना मौका नहीं मिला लेकिन मैंने दिल्ली, श्रीगंगानगर, अमृतसर, हैदराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश आदि शहरों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इन सभी जगहों पर साफ-सफाई नहीं देखी। हर जगह मन को शांति नहीं मिली। भीड़, बेतरतीब ट्रैफिक, टूटी सकड़ों आदि ने मन को दुखी ही किया। लेकिन एक शहर ने मेरे मन को खुशी दी और वो है चंडीगढ़। कमाल का शहर है साफ सुथरा, हर तरफ हरियाली, हर सैक्टर में अनुशासन, सड़कों के किनारे पेड़, साफ सुथरी सड़कें भई ये शहर तो सचमुच में सिटी ब्यूटीफुल है। क्या भारत में इतना सुंदर शहर हो सकता है ,जी हां बिल्कुल। मेरा मन करता है कि यहां एक छोटा  सा घर हो, पर यह मेरे वश में नहीं क्योंकि पाकेट अफोर्ड नहीं करती। इस शहर को साफ-सुथरा रखने में जो सरकार,प्रशासन व लोगों का सहयोग है व आश्चर्यजनक है। क्या ये लोग भारत में रहने वाले ही हैं, समझ में नहीं आता। कितने भाग्यशाली हैं यहां के लोग जो इस छोटे से स्वर्ग में रहते हैं। इन लोगों को मेरा दिल से सलाम है। इतने समझदार लोग कि कुत्ते को घुमाने लेकर जाते हैं तो यदि सड़क पर कुत्ता...