देशप्रेमी बनाम देशद्रोही
देशप्रेमी बनाम देशद्रोही अाप भारत में रहते हैं अौर एक अाम वोटर हैं , देश से प्यार करते हैं दोश के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हैं तो अापको कोई नहीं पूछेगा। अाप देशद्रोहियों के गैंग में शामिल हो जाते हैं। अातंकवादी बन जाते हैं , बड़ी-बड़ी वारदाते करते हैं तो अाप मीडिया के हीरो हो जाते हैं। 24 घंटे अापको हीरो की तरह मीडिया पेश करती है। सरकारें भी अापसे बातचीत की मांग करने लगती हैं। यदि अापके पीछे थोड़ा सा भी अलगाववादी जनमानस खड़ा है तो वोट के भूखे नेता अापका पक्ष लेना शुरु कर देते हैं। वोट के लिए उनके मुंह से लार टपकने लगती है। अापकी मांगे मानने से लिए सरकारें घुटनों पर अा जाती हैं। एक राष्ट्रवादी की हत्या होने पर किसी चैनल में खबर तक नहीं चलाई जाती क्योंकि उसका जनाधार बंटा हुअा है। उसके मरने पर किसी नेता को कोई फर्क नहीं पड़ता केवल एक वोट ही कम होती है। बाकी के तथाकथित राष्ट्रवादी अपने घरों के अंदर दुबक कर दबी जुबान में बात करते हैं। कोई अापकी लड़ाई लड़ने को अागे नहीं अाता। जब अाप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं तो विदेशों से अाप पर धन की बरसात हो जात...