Posts

Showing posts with the label eesht kaal kese nikaein

ईष्ट काल कैसे निकालें

Image
ईष्ट काल कैसे निकालें कुंडली बनाना बुहत ही अासान है। अाप घर बैठे अपनी कुंडली बना सकते हैं। सम्पूर्ण कुंडली बनाना सीखने के लिए अापको धैर्य़, समय व गणित की गणनाएं करना जरूरी है। थोड़ी सी मेहनत करने से अाप धीरे-धीर कुंडली बनाना सीख सकते हैं। जातक की कुंडली बनाने के लिए हमें जन्म तारीख, महीना व साल , जन्म समय व जन्म स्थान चाहिए होता है।  मान लो जानक का जन्म 15 दिसम्बर 1985, समय सुबह 10 बजे अौर स्थान जालंधर है। इसके  बाद हमें जन्म स्थान का सूर्य उदय , ईष्ट काल , सर्वाक्ष व भुक्त की निकालना पड़ता है। हम पंचांग से उस जन्म स्थान का सूर्य उदय पता कर सकते है। ईष्ट काल निकालने की विधी- जन्म समय में से सूर्य उदय घटा लो। घटने के बाद जो अंक प्राप्त हो उसे  अढ़ाई से गुणा कर दो। जो अाए उसे ईष्ट काल मानो। उदाहरण के तौर पर 29-3-1972 व जन्म समय सुबह 10.30 है, जन्म स्थान जालंधर है। इस दिन पंचाग देखने पर सूर्य उदय 6 बजकर 28 मिनट है।    जन्म समय----10.30 सूर्य उदय ----6.28 -----------------------  4.02 को अढ़ाई से गुणा करना है तो अाता है 8.04 अब इसको अाधा या 2 व1 जोड़न...