भटोया गांव में स्थित है सैनी गोत्र के जठेरों का पवित्र स्थान
भटोया गांव में स्थित है ANNEH सैनी गोत्र के जठेरों का पवित्र स्थान महान सैनी गोत्र के जठेरे गुरदासपुर जिले के भटोया गांव में स्थित हैं। देश-विदेश से हर साल लाखों की संख्या में सैनी गोत्र के वंशज यहां प्रार्थना करने आते हैं और प्रभु का सुमिरन करते हुए अपने जठेरों को माथा टेकते हैं। बाबा बोड़ह के नाम से प्रसिद्ध गांव भटोया में स्तिथ इस जठेरों के मंदिर में भगवान शिव का सुंदर मंदिर है। शिव परिवार की मूर्तियां बहुत ही मनमोहक हैं। एकदम शांत वातावरण आपको अलौकिक अनुभव करवाता है। इस स्थान पर वैसे को हर धर्म का इंसान नतमस्तक होता है लेकिन सैनी समाज के लोगों की असीम श्रद्धा देखकर मन भावुक हो जाता है। वहां पर माता-पिता अपने बेटे की शादी के लिए सुच्चे मुंह माथा टेकने आते हैं। इसके बाद ही वे शादी के लिए जाते हैं। शादी के बाद फिर से यहां आते हैं और वर-वधु के साथ माथा टेकते हैं। जेठेरों पर माता माथा टेकते भावुक होती है। इन जठेरों की शक्ति के कारण ही इस समाज ने जितनी तरक्की की है शायद ही किसी अन्य समाज ने की हो। भारत-पाकिस्तान बनने के बाद अपने धर्म को बचाने के लिए सैनी समाज के लोग गुरदासप...