Posts

Showing posts with the label sewing machine repair in jalandhar

जालंधर में सिलाई मशीने कहां ठीक होती हैं

Image
जालंधर में सिलाई मशीने कहां ठीक होती हैं लगभग हर घर में सिलाई मशीने हैं। महिलाएं सिलाई मशीनें कहां ठीक होती हैं यह नहीं जानतीं। मशीन का छोटा-मोटा काम हो तो वे घर पर ही उसे ठीक कर लेती हैं लेकिन ज्यादा खराबी आ जाए तो उन्हें पता नहीं होता कि कहां से अच्छे कारिगर से वे अपनी मशीने ठीक करवा सकती हैं। कोई पुर्जा कहां से सस्ता मिलता है। मशीन के पैर, मोटर, इलैक्ट्रोनिक्स पैडल कहां ठीक होते हैं। यदि आपको नहीं पता तो आप गलत हाथों में अपनी मशीन दे देते हैं और मशीन का कबाड़ा हो जाता है। मेरे घर में मशीन खराब हो गई और मैं किसी अंजान व्यक्ति जो स्वयं को कारिगर कहता था अपनी मशीन दे बैठा और वह मशीन लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया। जालंधर में सिलाई मशीनें ठीक करने व बनाने से लेकर होलसेल रेट में बेचने की एक मार्किट है। इसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। सिलाई मशीन ठीक करने वाले कारिगर भी जालंधर में इक्का-दुक्का ही हैं। इसलिए जरूरमंदों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। पैसे भी खर्चने पड़ते हैं और काम भी तसल्लीक्ष नहीं होता। आप फिक्र करें, सिलाई मशीनें ठीक करने वाले कारिगरों की दुकाने जेल रोड के निकट पड़ती पुरानी सब्ज...