Geeta mandir model town jalandhar
Geeta mandir model town jalandhar शहर के पॉस इलाके मॉ़डल टाऊन में सि्थत गीता मंदिर अब एक दर्शनीय स्थल बन कर उभर चुका है। मंदिर बहुत सुंदर बना हुअा है। भक्तों के सहयोग से मंदिर में बड़ा एसी हाल बना हुअा है जहां लोग अपने कार्यक्रम बुक करवा सकते हैं। मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए अच्छे प्रयास किए जाते हैं। मां भवानी, रामदरबार, शिव परिवार,राधा कृष्ण की सुंदर मूर्तियों की छठा देखते ही बनती। सैंकड़ों भक्त हर रोज यहां माथा टेकने के लिए अाते हैं। मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से मनोकामना मांगता है वह पूरी होती है। मंंदिर के दर्शनों के लिए शहर के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है।Geeta mandir model town jalandhar सुबह व सायं को मंदिर खुलता है अौर दोपहर को शयन होता है। मंदिर के एक तरफ निक्कू पार्क व दूसरी तरफ सुंदर व भव्य गुरुद्वारा सिंह सभा भी है। जब अाप मंदिर में प्रवेश करते हैं तो बाहर जोड़ा घर में जूते रख कर अंदर जा सकते हैं। मंदिर कमेटी की तरफ से जन्माष्टमी,दीवाली,दशहरा, होली अादि त्यौहार खुलकर भक्तों के सहयोग से मनाए जाते हैं। साफ सुथरे...