Posts

Showing posts with the label navgrah puja

नवग्रहों की पूजा व दान से होती हैं समस्याएं दूर

Image
नवग्रहों की पूजा व दान से होती हैं समस्याएं दूर नव ग्रहों के  पूजन से व इनसे संबंधित वस्तुओं के दान से ग्रहों की पीड़ा दूर हो जाती है। जातक को जीवन में कई समस्याएं आती हैं लेकिन वह इनका कारण नहीं जान पाता। वह नहीं जान पाता कि किस ग्रह का नेगेटिव प्रभाव उसके जीवन पर डाल रहा है। जातक की कुंडली में यदि कोई ग्रह कमजोर है या अशुभ भाव का स्वामी है तथा अन्य भाव को देख कर अपना अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो उस ग्रह को शांत करना आवश्यक होता हैं जिस्से ग्रह अपना प्रतिकूल प्रभाव के स्थान पर अनुकूल प्रभाव प्रदान करें।  किसी भी ग्रह के प्रभाव को अनुकूल बनाने का सरल उपाय हैं उस ग्रह से संबंधिक वस्तु विशेष का जल प्रवाह या दान करना, जिस्से ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सके।   सूर्य दिन रविवार यदि यह ग्रह नेगेटिव प्रभाव दे रहा है तो इस सूर्य ग्रह की शांति के लिए गेहूँ, ताँबा, घी, गुड़, माणिक्य, लाल कपड़ा, मसूरकी दाल, कनेर या कमल के फूल, गौ दान करने से शुभ फल कि प्राप्ति होती हैं चंद्र का दिन सोमवार है। जब यह ग्रह नेगेटिव हो तो इसके निमित्त उपाय करने चाहिएं। चंद्र ग्रह की शांति हेत...