corporation election in punjab on 17th december
चंडीगढ़ (bhrigupandit.com) : पंजाब के तीन नगर निगम अमृतसर, पटियाला और जालंधर तथा 32 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव 17 दिसंबर को होंगे। राज्य के चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह सिद्धू ने आज यहां चुनावों की घोषणा करते हुये बताया कि तीनों निगमों और 32 नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिये अधिसूचना दो दिसंबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे और नामांकन भरने की अंतिम तिथि छह दिसंबर होगी। सात दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ दिसंबर को नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से होगा। इन चुनावों में इस बार नोटा का भी इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को मतदान होगा तथा उसी दिन मतगणना होगी। उन्होंनेू कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराये जाने के लिये पूरे बंदोबस्त किये जा रहे हैं और आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
पटियाला नगर निगम में 60 वार्ड हैं जिनमें एसडीएम रैंक के छह रिटर्निंग अफसर लगाये जायेंगे। जालंधर निगम में 80 वार्ड हैं जिनमें सात चुनाव अधिकारी लगाये जायेंगे जबकि अमृतसर निगम में 85 वार्डों के लिए आठ चुनाव अधिकारी लगाये जायेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि निगम चुनाव में उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा ढाई लाख, प्रथम श्रेणी की नगर कमेटियों में चुनाव खर्च की सीमा सवा दो लाख, श्रेणी दो की कमेटियों में एक लाख 40 हजार और श्रेणी तीन की कमेटियों में यह राशि एक लाख बीस हजार तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में करीब 3200 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। आयोग के पास चार हजार ईवीएम मौजूद हैं। लुधियाना नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। उन्होंने चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा और आदर्श आचार संहिता 20 दिसंबर तक जारी रहेगी।
पटियाला नगर निगम में 60 वार्ड हैं जिनमें एसडीएम रैंक के छह रिटर्निंग अफसर लगाये जायेंगे। जालंधर निगम में 80 वार्ड हैं जिनमें सात चुनाव अधिकारी लगाये जायेंगे जबकि अमृतसर निगम में 85 वार्डों के लिए आठ चुनाव अधिकारी लगाये जायेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि निगम चुनाव में उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा ढाई लाख, प्रथम श्रेणी की नगर कमेटियों में चुनाव खर्च की सीमा सवा दो लाख, श्रेणी दो की कमेटियों में एक लाख 40 हजार और श्रेणी तीन की कमेटियों में यह राशि एक लाख बीस हजार तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में करीब 3200 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। आयोग के पास चार हजार ईवीएम मौजूद हैं। लुधियाना नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। उन्होंने चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा और आदर्श आचार संहिता 20 दिसंबर तक जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment