how to reach holy city haridwar | how to reach haridwar

Image result for haridwarhow to reach holy city haridwar
हिन्दुअों की पवित्र नगरी हरिद्वार में जाना हर भक्त का सपना होता हैं। सायंकाल में माता गंगा जी की अारती में भाग लेने से जीवन सफल हो जाता है। हरि की पौड़ी में स्नान करना अति उत्तम माना जाता है। हरिद्वार पहुंचने के लिए हवाई, रेल व सड़क मार्ग अपनी सुविधा के अनुसार भक्त चुन सकते हैं। देश के किसी भी कोने से अाप हवाई जहाज से देहरादून हवाई अड्डे  पर पहुंच सकते हैं। यहां से हरिद्वार केवल लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है या फिर बस से भी अाप हरिद्वार अा सकते हैं। यदि अाप रेल मार्ग  से अा रहे हैं तो रेलवे क स्टेशन पैदल 10 मिनट की दूरी पर हरि की पौढी दूरी पर है। बस अड्डे से यह अौर भी पास है। अापके पास सामान है अौर अापने सिर्फ यहां माता गंगा जी में स्नान करना है तो अापको होटल का कमरा लेने की जरूरत नहीं। रेलवे स्टेशन के बाहर लायंस क्लब वालों का क्लॉक रूम है जहां अाप अपना सामान थोड़ी सी फीस देकर दिन भर के लिए जमा करवा सकते हो। जब अाप सभी धार्मिक कामों से निवृत हो जाएं तो अाप वहां से सामान लेकर अागे निकल सकते हैं।
दूसरी बात यदि अापका कोई परिजन स्वर्ग सिधार गया है तो अापको अपने पुरोहित के पास जाना चाहिए। पुरोहित अापके रहने खाने का प्रबंध बहुत ही सस्ते में कर देता है अौर अापका ध्याना भी रखता है क्योंकि अापके पूर्वजों से वह पीढ़ियों से जुड़ा होता है। अापको सही पुरोहित के पास जाने का पता होना चाहिए। how to reach holy city haridwar
यदि अापके पास पंडों को देने के लिए उचित दक्षिणा नहीं है तो भी अापको घबराने की जरूरत नहीं है। अाप गंगा जी में भगवान के अागे प्रार्थना करके गंगा जी में असि्थयां प्रवाहित कर सकते हैं। ठहरने के लिए हरिद्वार के सैंकड़ों होटल व धर्मशालाएं हैं जहां अाप अपने बजट के अनुसार रह सकते हैं। अापको करना यह है  कि हरिद्वार अाने से पहले ही बुकिंग करवा लेनी है। अाप हरि की भूमि  में अाए हैं यहां अापको सफाई का भी पूरा ध्यान रखना है अापको कोई भी चीज सड़क पर नहीं फैंकनी चाहिए जिससे यहां गंदगी फैले। बाजार में खाने पीने के अच्छे ढाबे बने हुए हैं वहां से अाप शाकाहारी भोजन खा सकते हैं। how to reach holy city haridwar | how to reach haridwar

अापने यदि यहां ठहर कर ज्यादा दिन तक हरिद्वार घूमने का कार्यक्रम बनाया है तो भी ठीक है। यहां बहुत से दर्शनीय स्थान हैं। अाप अाराम से अपने समय के अनुसार घूम सकते हैं। अाप किसी टैक्सी वाले पर जरा भी शक होने पर उस पर न बैठें , कोशिश करें की रात के भम्रण न करें। अापकी छोटी सी भूल या चूक अापकी सारी यात्रा का मजा किरकिरा कर सकती है। इस नगरी में ठगों, चोरों व जेबकतरों से अापको सावधान रहना होगा। अाप कहीं भी जाएं सबसे पहले अाप सुरक्षित होने चाहिएं।  अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का अापको पूरा ध्यान  रखना होता है।

Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal