जालंधर में सिलाई मशीने कहां ठीक होती हैं
जालंधर में सिलाई मशीने कहां ठीक होती हैं
लगभग हर घर में सिलाई मशीने हैं। महिलाएं सिलाई मशीनें कहां ठीक होती हैं यह नहीं जानतीं। मशीन का छोटा-मोटा काम हो तो वे घर पर ही उसे ठीक कर लेती हैं लेकिन ज्यादा खराबी आ जाए तो उन्हें पता नहीं होता कि कहां से अच्छे कारिगर से वे अपनी मशीने ठीक करवा सकती हैं। कोई पुर्जा कहां से सस्ता मिलता है। मशीन के पैर, मोटर, इलैक्ट्रोनिक्स पैडल कहां ठीक होते हैं। यदि आपको नहीं पता तो आप गलत हाथों में अपनी मशीन दे देते हैं और मशीन का कबाड़ा हो जाता है। मेरे घर में मशीन खराब हो गई और मैं किसी अंजान व्यक्ति जो स्वयं को कारिगर कहता था अपनी मशीन दे बैठा और वह मशीन लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया। जालंधर में सिलाई मशीनें ठीक करने व बनाने से लेकर होलसेल रेट में बेचने की एक मार्किट है। इसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। सिलाई मशीन ठीक करने वाले कारिगर भी जालंधर में इक्का-दुक्का ही हैं। इसलिए जरूरमंदों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। पैसे भी खर्चने पड़ते हैं और काम भी तसल्लीक्ष नहीं होता। आप फिक्र करें, सिलाई मशीनें ठीक करने वाले कारिगरों की दुकाने जेल रोड के निकट पड़ती पुरानी सब्जी मंडी में इमाम नासिर के पास गुड़ मंडी में चले जाएं।
वहां से किसी से भी पूछ लें कि तेल वाली गली कौन सी है। बस इसी तेल वाली गली में सिलाई मशीनों के कारिगरों की दुकानें हैं जो बडिय़ा ढंग से आपकी मशीन ठीक कर देंगे और दाम भी वाजिब ही लेंगे। यहीं से आप
सस्सी बढिय़ा सिलाई मशीनें, पैर, बोर्ड, मोटर आदि सब कुछ खरीद सकते हैं। यहां सिलाई मशीन के पुर्जों की भी होलसेल दुकानें हैं। खास बात है कि इस तेल वाली गली में तेल व मांह के दाल की ताजा पीठी भी आपको मिल जाएगी। इस जानकारी के बाद आपको भटकने की जरूरत नहीं। आप इस आर्टिकल के कमैंट बाक्स में कमैंट करके अधिक जानकारी व कारिगर के फोन नम्बर भी ले सकते हैं।
information by bhrigupandit for astrologer service pls log on links below
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824
Comments
Post a Comment