आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी




आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी
हम जो जानकारी आपको देना चाहते हैं वह विदेश में स्टडी करने जाने वाले हर छात्र के लिए जरूरी है। जब आपका वीजा आ जाता है तो आपको ज्यादा सामान लेकर जाने की जरूरत नहीं है। यहां  से आपको मंहगा सामान लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलिया जाने से पहले आपको इंटरनैशनल लाइसैंस जरूर यहां सेओके करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको वहां का लाइसैंस मिलने में परेशानी नहीं होगी। याद रहे वहां जाकर आपको अपनी पढ़ाई का खर्च भी निकालना होता है और काम भी करना होता है। वहां जाकर जब आप घर ले लेते हैं तो आपको चाहिए कि मिलकर एक घर ले लें जहां से आपका कालेज निकट पड़ता हो। 4 या 5 स्टूडैंट एक साथ रहते हैं तो खर्चा आपस में बंट जाता है। आपको नया सामान लेने की जरूरत नहीं सिर्फ गमट्री वैबसाइट में जाकर सैकेंड सामान जो नया ही होता है सिर्फ 20 प्रतिशत रुपए देकर मिल जाता है। कपड़े, फ्रिज, बैड,लैपटॉप फोन आदि सबकुछ फ्री जैसा मिल जाता है इसलिए नया माल खरीदने की कभी न सोचना, सिर्फ पैसे की बर्बादी ही होगी। वहां जब आप थोड़ा सैट हो जाएं तो अच्छी हालत में कार खरीद लें। आप फ्री समय में टैक्सी भी चला सकते हैं और पैसे भी अच्छे कमा सकते हैं, पिजा डिलीवरी करके अच्छा खर्चा निकाल सकते हैं। बाहर का खाना खाने से आपको परहेज करना होगा। समय का सदुयोग करना होगा। आस्ट्रेलिया में आपको 12 माह काम मिल जाता है क्योंकि यहां कनाडा जैसे 4 महीने तक बर्फ नहीं पड़ती। वहां जाने से पहले आपको कपड़े धोना,खाना बनाना सीखना होगा। आप क्रैडिट कार्ड से अपना हर भुगतान करें, अपनी फीस भी इसी माध्यम से दें। यदि आपका कालेज दूर है तो कार में जाने से परहेज करें और ट्रेन से जाएं क्योंकि ट्रेन में आप कुछ घंटे सो भी सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। कमाए गए पैसों कार सदुपयोग करें और इन्हें जमा करें। याद रहे कि आपके मां-बाप ने रुपए उधार  लेकर आपको विदेश पढऩे के लिए भेजा है और वहां आपका मकसद पढ़ाई और कमाई होना चाहिए। आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी। आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी।
.आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal