युनिलीवर कम्पनी की हिन्दू विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश

Image result for unilever anti hindu advertisementयुनिलीवर कम्पनी की हिन्दू विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश

युनिलीवर कम्पनी की करतूत को पकड़ा हिन्दुओं ने कड़ा रोष किया व्यक्त। कुम्भ में 25 करोड़ हिन्दुओं ने अपनी श्रद्धा को निभाते हुए गंगा जी में स्नान किया और यह मेला दुनिया में सबसे बड़ा मेला बना। इसमें सफाई व्यवस्था के लिए काम करने वाले सफाई सेवकों को प्रधानमंत्री ने भी सम्मानित किया। अब बात करते हैं , इस कम्पनी घृणित मानसिकता को। एक विज्ञापन में एक बेटा कुम्भ में इसलिए जाता है क्योंकि वह अपने बूढ़े पिता को मेले में ही छोड़ कर भाग जाना चाहता है। इसका मतलब है कि हिन्दू वहां अपने बुजर्गों छुटकारा पाने के लिए लाते हैं और फिर भाग जाते हैं। इसके बाद वह युवक अपने बूढ़े पिता को छोड़कर भाग जाता है। इसके पीछे कम्पनी के लोगों की घृणित मानसिकता उजागर होती है। ये कौन लोग हैं हिन्दू अच्छी तरह से समझते हैं। अब इसी विज्ञापन को हज के दौरान ऐसे ही हज में बूढ़े बाप को छोड़ने का दिखाया जा सकता है।
अब होली को टार्गेट करने के लिए एक और विज्ञापन इसी कम्पनी ने जारी किया है। एक हिन्दू लड़की मुसलमान को होली के रंगों से ऐसे बचा कर ले जाती है जैसे गोलियां बरस रही हों, खून फैंका जा रहा हो । वह मुसलमाल लड़के को बचा कर मस्जिद तक ले जाती ले जाती है।क्या ऐसा ही विज्ञापन ताजिया निकालने के बारे में दिया जा सकता है जब कोई मुस्लिम लड़की हिन्दू को ताजिए के रास्ते से निकाल कर मंदिर तक पहुंचाए या सड़क घेर कर नमाज अदा कर रहे मुसलमानों से कहे कि मरीज को रास्ता दे दिया जाए क्योंकि उसे अस्पताल में पहुंचाना है और समय पर न पहुंचने पर उसकी मौत हो जाती है।  हिन्दुओं को हर त्यौहार से पहले ऐसे लोग
जाग जाते हैं। आज हिन्दुओं को चाहिए कि यूनिलीवर के सारे प्रोड्क्टों का बहिष्कार करें।



Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025