ज्योतिष है सफल लोगों का खेल, केवल जीतने वाला ही समझता है इसे

ज्योतिष है सफल लोगों का खेल, केवल जीतने वाला ही समझता है इसे
अकसर देखा गया है ज्योतिष के विरोध में वे लोग बोलते हैं जिन्होंनेे ज्योतिष के ग्रंथों का अध्यन नहीं किया होता। ज्योतिष के विरोध में जब वे बोलते हैं तो अपनी खिल्ली अाप ही उड़ाते हैं। उनकी वाणी से पता चलता है कि वे ज्योतिष के बारे में कुछ नहीं जानते जो उन्हें सिखाया गया होता है वे वैसा ही बोलते हैं।दम्भी लोग तो हर क्षेत्र में ही होते हैं। अापको जाली डाक्टर, जाली वकील जैसे लोग हर क्षेत्र में मिल जाएंगे। इसका मतलब यह नहीं कि मैडीकल की किताबें गलत हैं। यदि कोई ज्योतिष का कम जानकार है तो इसका मतलब यह नहीं कि ज्योतिष में कोई कमी है। ज्योतिष पूर्ण रूप से गणनाअों पर अाधारित हैं। पंचांग की मदद से हजारों साल पहले जब कैलेंडर भी नहीं बने थे तो ग्रहों की दशाअों, सूर्य उदय, अस्त किसी देश का शहर का, अक्षांश, ऱेखांश अादि के बारे में सटीक जानकारी दी जाती थी। अाज भी अाप पंचाग का अध्यन करें तो सटीक जानकारी पाएंगे। ज्योतिषके बारे में लिखे महान ग्रंथ अाप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि किस प्रकार इन ग्रंथों को हाथ से लिखने में सालों साल लगे होंगे अौर कितनी मेहनत गणनाअों को करने में लगी होगी। इतने महान ग्रंथ हैं कि कोई इन्हें पढ़ कर ज्ञान प्राप्त करना चाहे तो इसे 10 जन्म लगेंगे। ज्योतिष जांबाजों के लिए है न कि कमजोर लोगों के लिए। महान हसि्तयां जो जीवन में सफल हैं जिनका समय करोड़ों का है उनका हर निर्णय करोडों का है वे ज्योतिष का सहारा लेते हैं। जो करोड़ों रुपए के घर व होटल बनवाते हैं वास्तु का पूरा ध्यान रखते हैं। फिल्म स्टार, राजनेता, उद्योगपति लगभग सभी लोग ज्योतिष का सहारा लेते हैं। कुछ भी हो जाए वास्तु,रत्नों के अनुसार काम करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जीवन में सफलता का उनको क्या मूल्य चुकाना पड़ा है। इन लोगों की सफलता के पीछे ज्योतिष का बड़ा सहारा होता है।
सरकारी नौकरी करने वाला, उसी ढर्रे पर अपना सारा जन गुजारने वाला अपने जीवन में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता ,उसके लिए ज्योतिष नहीं है अौर इसी तबके के ज्यादा लोग इसका विरोध करने वाले होते हैं अौर जरूरत पड़ने पर ज्योतिष का ही सहारा लेते हैं। कुछ लोग एेसे भी हैं जो ज्योतिष के बारे में अपने अनुयाइयों को डरा कर रखते हैं कि यह शैतान है इसे जानने से जहन्नुम की अाग में जलना पड़ेगा, उन्हें पता है कि यदि किसी ने ज्योतिष का एक बार अध्यन कर लिया तो वह उन्हें छोड़कर चला जाएगा क्योंकि ज्योतिष की गणनाएं शीशे की तरह साफ हैं।
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal