Posts

दिल्ली में मोदी ने किया वार मैमोरियल राष्ट्र को समर्पित

Image
40 एकड़ में फैला है यह मैमोरियल 25 हजार 942 शहीद जवानों को मिली पहचान नई दिल्ली 25 (न्यूज)- देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली में इंडिया गेट के सामने वार मैमोरियल का उद्धाटन करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वार मैमोरल 40 एकड़ में फैला है और इस पर 176 करोड़ रुपए लागत आई है। इस वार मैमोरियल को बनाने के लिए 1960 में प्रस्ताव पेश किया गया था लेकिन तत्कालीन सरकारों ने इसको बनाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही 4 साल पहले इसके निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी थी। मोदी का जवानों से विशेष लगाव है और वह उनके सम्मान में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। इस वार मैमोरियल को रिर्काड समय में पूरा करके देश वासियों को अचम्भे में डाल दिया और समय पर इसका उद्घाटन भी कर दिया। आज माननीय प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया। समय पर पहुंचे प्रधानमंत्री- मोदी इस कार्यक्रम में समय पर पहुंचे और शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने जवानों के परिवारों को सौगात देते कहा कि सीमा पर आपदा प

मोदी ने धोए सफाई सेवकों के चरण, किया धन्यवाद

Image
प्रयागराज 25 फरवरी (न्यूज) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुम्भ मेले में सफाई व्यवस्था करने वाले सफाई सेवकों के चरण धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने सफाई सेवकों को सेवकों को कुर्सी पर बिठाया और स्वयं नीचे बैठ कर उनके पैरों को जल से धोआ। प्रधानमंत्री के आदर से सवाई सेवक गद-गद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि देश का प्रधानमंत्री उनको इतना सम्मान दे रहा है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एक सभा को भी सम्बोधित किया और प्रयागराज में बढ़िया सफाई प्रबंधों के लिए सफाई सेवकों का धन्यवाद भी किया। इस सभा में कुम्भ मेले में सुरक्षा का काम देखने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने कोरिया  से मिले सम्मान के रुप में डेढ़ करोड़ रुपए नमामी गंगे पोजैक्ट को सौंप दिए हैं। उन्होंने कुम्भ मेले में काम करने वाले सफाई  सेवकों के लिए वैल्फेयर कोष बनाने का भी ऐलान किया। लोगों से खचाखच भरी सभा में मोदी ने अपनी सरकार की प्राप्तियों व किए एक विकास के कार्यों का भी वर्णन किया। मोदी ने गंगा जी में डुबकी ल

बंगलादेश में विमान हाईजैक की कोशिश, हाईजैकर को गोली मारी

Image
बांगलादेश 25 फरवरी (न्यूज) - आज  बांगलादेश के एक विमान को एक हाईजैकर ने हाईजैक करने की नाकाम कोशिश की। 25 वर्ष का महादी नामक यह हाईजैकर विमान में घुस आया और पिस्तौल निकालकर विमान को उड़ाने की धमकी देने लगा। विमान में 148 यात्री सवार थे। हाईजैकर बार-बार बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करवाने की मांग कर रहा था।  पायलट ने इस विमान की एमरजैंसी लैंडिंग चिटगांव हवाई अड्डे पर करवाई। इसी दौरान बांगलादेश के कमांडो ने हवाई जहाज को घेर लिया और हाईजैकर को गोली मार दी। हाईजैकर महादी की मौके पर ही मौत हो गई।उससे एक पिस्तौल मिली। विमान में सवार सभी यात्रीयों को सकुशल बचा लिया गया। सुरक्षा एजैंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि सुरक्षा में कहां और कैसे चूक हुई। कैसे एक हाईजैकर पिस्तौल के साथ विमान में सवार हो गया। वह चैकिंग के दौरान पकड़ा क्यों नहीं गया। जांच जारी है। 

what is Mangal Dosha and its remedies

Image
what is Mangal Dosha and its remedies  Mangal has different effects in houses of horoscope. In first house it's 25% in second house its effect if 50% in fourth house it gives 75% influence and in 7th, 8th and 12 houses it gives 100% results. once we match horoscopes we've to be very careful about Mangalik dhosha. What is Mangal Dosha ? you should know that when Mars is placed in 1st, 4th, 7th, 8th or 12th House, the horoscope features a 'Mangal Dosha'. such person is named a 'manglik'. Mangal Dosha can't be ignored. it's going to cause problems in marital life. it's also vital to analyse the chart and identify whether the kundali features a Mangal Dosha or not. If Mars is placed within the 1st House , it'll aspect 4th, 7th and 8th Houses. 1st House signifies the character of the person. Hence, an individual could also be very angry and short tempered. Afflicted 4th House indicates problems related to house, vehicle, accident thanks to fire,

what is Nadi dosha | how Nadi dosha is considered

Image
what is Nadi dosha | how Nadi dosha is considered Perfect Marriage is a wonderful dream. If husband and wife is happy with each other, then this world is heaven for them. They love and respect each other. this is beautiful world. But on the other hand when marraiage life is not good the ecerything is bad. It is hell on this earth .you may have enough money, good jobIf there is no good understandig then all is useless.  If bad things happnes if your life Then, you may be a victim of nadi dosha. For happy and prosperous marriage life people get help from good astrologer for match making. Both horoscopes are matched carefully. All aspecets of horoscopes are closely studied, Gunas are matched so that couple remain cordial with each other. It is kept in mind that they should be born in different nadis. If they are born in the same nadi, this will cause nadi dosha and difficulties in marital relationship. Nadi Dosha and Marriage Kundali milap are two aspects which are dependent on the po