बंगलादेश में विमान हाईजैक की कोशिश, हाईजैकर को गोली मारी


बांग्लादेश: विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, कमांडो कार्रवाई में मारा गया अपहर्ताबांगलादेश 25 फरवरी (न्यूज) - आज  बांगलादेश के एक विमान को एक हाईजैकर ने हाईजैक करने की नाकाम कोशिश की। 25 वर्ष का महादी नामक यह हाईजैकर विमान में घुस आया और पिस्तौल निकालकर विमान को उड़ाने की धमकी देने लगा। विमान में 148 यात्री सवार थे। हाईजैकर बार-बार बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करवाने की मांग कर रहा था।
 पायलट ने इस विमान की एमरजैंसी लैंडिंग चिटगांव हवाई अड्डे पर करवाई। इसी दौरान बांगलादेश के कमांडो ने हवाई जहाज को घेर लिया और हाईजैकर को गोली मार दी। हाईजैकर महादी की मौके पर ही मौत हो गई।उससे एक पिस्तौल मिली।
विमान में सवार सभी यात्रीयों को सकुशल बचा लिया गया। सुरक्षा एजैंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि सुरक्षा में कहां और कैसे चूक हुई। कैसे एक हाईजैकर पिस्तौल के साथ विमान में सवार हो गया। वह चैकिंग के दौरान पकड़ा क्यों नहीं गया। जांच जारी है। 

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal