नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त
नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मुहूर्त किसी भी कार्य को करने के लिए समय व तिथी का निर्धारण किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शुभ मुहूर्त का बहुत ही महत्व है । यह वैसा ही है जैसे किसी भी फसल का बीज डालने के लिए उचित समय व मौसम को देखा जाता है। कोई भी फसल तभी पूरी तरह से प्रफुल्लित होती है जब उस फसल को उसके मौसम में बोया जाता है। इसी प्रकार शुभ मुहूर्तों का भी बहुत ही महत्व है। नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन आदि के लिए पंचाग को देखकर शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं। इन्हीं शुभ मुहूर्तों को मुख्या आधार मानकर धार्मिक व शुभ कार्य किए जाते हैं। 1. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए शुभ तिथियां 2. भूमि पूजन के लिए 2018 में तिथियां व समय 3. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए 2019 में शुभ तिथियां 4. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए 2020 -2021 में शुभ तिथियां 5. लैंटर,छत डालना, इलैक्ट्रिक वायरिंग और स्तम्भ खड़े करने काल में पंचक नक्षत्रों का विचार 6 गृह निर्माण आदि के लिए शुभ मुहूर्तों की जानकारी नींव शिलान्यास एवम गृह निर्माण आदि के शुभ मुहूर्त में गृह स्व
Comments
Post a Comment