Posts

Showing posts with the label modi gives respect to sfai sevaks

मोदी ने धोए सफाई सेवकों के चरण, किया धन्यवाद

Image
प्रयागराज 25 फरवरी (न्यूज) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुम्भ मेले में सफाई व्यवस्था करने वाले सफाई सेवकों के चरण धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने सफाई सेवकों को सेवकों को कुर्सी पर बिठाया और स्वयं नीचे बैठ कर उनके पैरों को जल से धोआ। प्रधानमंत्री के आदर से सवाई सेवक गद-गद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि देश का प्रधानमंत्री उनको इतना सम्मान दे रहा है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एक सभा को भी सम्बोधित किया और प्रयागराज में बढ़िया सफाई प्रबंधों के लिए सफाई सेवकों का धन्यवाद भी किया। इस सभा में कुम्भ मेले में सुरक्षा का काम देखने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने कोरिया  से मिले सम्मान के रुप में डेढ़ करोड़ रुपए नमामी गंगे पोजैक्ट को सौंप दिए हैं। उन्होंने कुम्भ मेले में काम करने वाले सफाई  सेवकों के लिए वैल्फेयर कोष बनाने का भी ऐलान किया। लोगों से खचाखच भरी सभा में मोदी ने अपनी सरकार की प्राप्तियों व किए एक विकास के कार्यों का भी वर्णन किया। मोदी ने गंगा जी मे...