Posts

Showing posts with the label war memorial in delhi

दिल्ली में मोदी ने किया वार मैमोरियल राष्ट्र को समर्पित

Image
40 एकड़ में फैला है यह मैमोरियल 25 हजार 942 शहीद जवानों को मिली पहचान नई दिल्ली 25 (न्यूज)- देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली में इंडिया गेट के सामने वार मैमोरियल का उद्धाटन करके शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वार मैमोरल 40 एकड़ में फैला है और इस पर 176 करोड़ रुपए लागत आई है। इस वार मैमोरियल को बनाने के लिए 1960 में प्रस्ताव पेश किया गया था लेकिन तत्कालीन सरकारों ने इसको बनाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही 4 साल पहले इसके निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी थी। मोदी का जवानों से विशेष लगाव है और वह उनके सम्मान में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। इस वार मैमोरियल को रिर्काड समय में पूरा करके देश वासियों को अचम्भे में डाल दिया और समय पर इसका उद्घाटन भी कर दिया। आज माननीय प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया। समय पर पहुंचे प्रधानमंत्री- मोदी इस कार्यक्रम में समय पर पहुंचे और शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने जवानों के परिवारों को सौगात देते कहा कि सीमा पर आपदा प...