Posts

What is Kalsarp Yog and its puja?

Image
What is Kalsarp Yog and its puja What  is Kalsarp dosh puja? what is its puja? any one can know about it. we will tell you everthing about it.you need not to worry> many people want to know about kaal sarp dosh. how they ca get rid of it. where they can perform this puja. we have thsound of such cases. with kaal sarp dosha nivaran puja any one can live happily. when you do this puja you will have to be very carefull. it should be performedperformed by well trained bonafide brahmins. people come to us from all ouver india and world. some people who are living in uk, usa, canada, cant come so we have to do puja for them also.  Kaal sarp dosh Kaal Sarp dosh afflicts a person when all the seven planets occur in between Rahu and Ketu. While the effects of Kaal sarp dosh can vary between persons depending on the planetary positions, in general, people affected by this condition shall face severe troubles, sufferings and crisis situations in life. However, there is ...

सूर्यग्रहण 16 फरवरी को लगेगा, राशियों पर भी पड़ेगा प्रभाव

Image
ग्रहण जब लगते हैं तो पृथ्वी के प्राणियों में कुछ हलचल सी होती है। ग्रहण के दौरान पक्षी अपने घोसलों की ओर लौटना शुरू हो जाते हैं। लगभग 15 दिन पहले साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था अब दूसरा ग्रहण जो सूर्य ग्रहण होगा, लगेगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, जो कि भारत में दिखाई नहीं देगा। विश्व के अन्य देशों में यह दिखाई देगा। वर्ष 2018 में कुल तीन बार सूर्य ग्रहण लगेंगे। और ये तीनों ही आंशिक रूप से होंगे। ये तीनों सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और अंटार्कटिका के एरिया में दिखाई पड़ेंगे। 16 फरवरी को साल का पहला सूर्यग्रहण पड़ेगा। इससे पहले पिछले महीने की 31 जनवरी को चंद्रग्रहण हुआ था। जो पूरे भारत में दिखाई दिया था। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 12 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा लेकिन भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा। ग्रहण का मोक्ष सुबह 4 बजे होगा। यह सूर्य ग्रहण दक्षिण जार्जिया, प्रशांत महासागर, चिली, ब्राजील  और अंटार्कटिका आदि देशों में दिखाई देगा। जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए ढक जाता है, उसी घटना को सूर्य ग्रहण क...

क्या मानव को जन्म से ही रोजगार की गारंटी मिल सकती है?

Image
www.bhrigupandit.com क्या मानव को जन्म से ही रोजगार की गारंटी मिल सकती है? प्रकृति के नियम बेमिसाल हैं। जंगल में कोई भी जीव जन्म लेता है तो उसके जीवन भर खाने का प्रबंध प्रकृति कर ही देती है। शेर के शावक जन्म लेते हैं तो शेरनी के स्तनों से उनका पेट भरने के लिए दूध आना शुरु हो जाता है। आप सोचो कि यदि ऐसा न होता तो शावक जन्म तो लेते लेकिन भूखे ही मर जाते। जब तक ये शावक बड़े नहीं हो जाते शेर व शेरनी मिलकर शिकार मारकर इनके लिए लाते हैं और इन्हें खिलाते हैं। लेकिन हैरानी वाली बात है कि शेर अपने शावकों को नहीं मारकर खा जाते। ऐसा नियम हर प्राणी पर लागू होता है। शेर मांसाहारी है क्योंकि प्रकृति ने उसे ऐसा ही बनाया है। इसी प्रकार अन्य प्राणी शाकाहारी भी  हैं। अब मानव जब अपने बच्चों को जन्म देता है तो वह उसका हर तरीके से पालन पोषण करता है। क्या किसी भी बच्चे को जन्म लेते ही अपने रोजगार का अधिकार नहीं प्राप्त होना चाहिए। आज मानव ने चाहे  कितनी भी तरक्की कर ली हो लेकिन वह गारंटी नहीं दे सकते कि बच्चे को जन्म से रोजगार का अधिकार मिल जाए। ऐसी व्यवस्था न होने के कारण हर देश में अराज...

अमिताभ बच्चन बीमारी के कारण अस्पताल में दाखिल, क्या होंगे ठीक

Image
अमिताभ बच्चन बीमारी के  कारण अस्पताल में दाखिल, क्या होंगे ठीक  कल बालिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को पेट में बीमारी के कारण अस्पताल  में दाखिल करवाना पड़ा। उनको अचानक दर्द उठा और उन्होंने अपनी पत्नी जया जी को इस बारे में बताया। उनको दर्द कई दिनों से हो रहा था लेकिन वह इसे आम समझ कर टाल रहे थे। जब यह दर्द असहनीय हो गया को उन्होंने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाने के लिए कहा। करोड़ों प्रशंसकों फिक्र हो गई और वे अस्पताल  के सामने आकर खड़े हो गए। हम भगवान से प्रर्थना करते हैं कि अमित जी ठीक होकर अपने काम पर लौट आएं।अमिताभ बच्चन  अनुमान कुंडली बनाई है का हम निरीक्षण करेंगे ! अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शाम को 4 बजे हुआ ! उनकी कुम्भ लग्न की कुंडली बनती है ! और लग्न का स्वामी गृह शनि कुंडली के चौथे भाव में विराजमान है !  लग्न का स्वामी गृह मित्र राशि में यदि केंद्र में स्थित हो तो यह एक अच्छा योग होता है ! जीवन की कामयाबी का सबसे बड़ा रिश्ता हमारे लग्न के स्वामी गृह से होता है यदि लग्न के स्वामी गृह की स्थिति कुंडली में अ...

शीघ्र पतन से घबराए नहीं, इसका है पूरा इलाज

Image
शीघ्र पतन से घबराए नहीं, इसका है पूरा इलाज आजकल के तेज युग में मानव के पास कुछ भी करने के लिए समय नहीं है। तनाव, चिंता आदि की कमी से सम्भोग करते समय अक्सर पुरुष शीघ्रपतन का शिकार हो जाते हैं। इससे सहयोगी को आनंद नहीं आता। इस कारण कई परिवार टूट जाते हैं। महिला संतुष्टि न होने के कारण चिड़चिड़ी हो जाती है। भारतीय महिलाएं तो अपनी बात भी पुरुष को बता नहीं सकती क्योंकि अधिकतर पुरुष जानते ही नहीं हैं कि महिला की संतुष्टि कैसे हो। एक महिला ने अपनी कहानी बताते कहा कि मेरा पति शराब पीता है और इसके बाद जब वह सम्भोग करता है तो उसका शीघ्रपतन हो जाता है और उसकी संतुष्टि ही नहीं हो पाती वह अपने पति को बता भी नहीं पाती कि सम्भोग किस तरह करना है। वह अपना निपटा कर पीछे हट जाता है। कई पुरुष हीन भावना का शिकार हो जाते हैं और परिवार टीट जाता है। शीघ्रपतन एक मानसिक क्रिया है जिसमें पुरुष बहुत जाता शीघ्र ही उत्तेजित हो जाता है कि वह 10 सैंकेंड में ही निवृत हो जाता है और इसके बाद उसमें कोई उत्तेजना नहीं रहती। यह एक व्यायाम है उसी तरह जब एक व्यक्ति प्रैक्टिस से 3 किलोमीटर दौड़ लेता है और एक सिर्फ कुछ ही...