ग्रहों का पारस्पिरिक संबंध क्या है
ग्रहों का पारस्पिरिक संबंध क्या है
हम जानेंगे कि कौन सा ग्रह किस दूसरे ग्रह का मित्र, शत्रु अथवा सम है। आपको इसे आसान तरीके से समझाएंगे।
सूर्य ग्रह के चन्द्रमा, मंगल तथा गुरु मित्र हैं। इसके शुक्र तथा शनि शत्रु हैं तथा बुध सम है।
चंद्र के सूर्य तथा बुध मित्र हैं। मंगल,शुक्र शनि तथा बृहस्पति सम हैं।
मंगल के सूर्य, चन्द्र तथा गुरु मित्र हैं, बुध शत्रु हैं तथा शुक्र व शनि सम हैं।
बुध के सूर्य तथा शुकर मित्र हैं,चंद्रमा शत्रु हैं तथा मंगल, गुरु तथा शनि सम हैं।
गुरु के सूर्य,चंद्र तथा मंगल मित्र हैं, शुक्र और बुध शत्रु हैं तथा शनि सम है।
शुक्र के बुध तथा शनि मित्र हैं, सूर्य और चंद्र शत्रु हैं तथा मंगल व गुरु सम हैं।
शनि के बुध तथा शुक्र मित्र हैं सूर्य, चंद्र मंगल शत्रु हैं तथा गुरु सम है।
www.bhrigupandit.com
for more information call or whatsapp + 91 98726 65620

Comments
Post a Comment