निर्मला सीतारमन मां भारती की महान बेटी

Image result for डिफेंस मिनिस्टर ऑफ इंडिया
निर्मला सीतारमन मां भारती की महान बेटी



भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन मां भारती की महान बेटी है। इस पद दायित्व महिला होने के पर उनको देने
से कई विरोधियों की जुबाने खुश्क हो गईं। चेहरा रौबीला आंखों में एक ऐसा तेज लेकर भारत की रक्षा मंत्री बनना भारत की नारियों के लिए खुशी की बात है। निर्मला जी जब सुखोई को उड़ाती हैं तो रानी लक्ष्मी बाई जी की याद आ जाती है। उत्तर देने में इतनी महारत है कि पेड पत्रकारों की तो बैंड ही बजा देती हैं। साड़ी में अपनी तीव्र निगाहों से जब वे देखती हैं तो बड़े बड़ों को नानी याद आ जाती है। वे उसी जेनयू से आई हैं जो आजकल कुछ देशद्रोहियों के कारण चर्चा का विषय भी बना हुआ है। ऐसी देशभक्त भी वहीं से आई हैं। निर्मला जी के व्यक्तित्व के बारे में तो सभी लिखेंगे लेकिन जो इनकी बाडी लैंग्वेज कहती है कि निर्मला जी ही देश हित में कड़े
निर्णय ले सकतीं हैं। इसके लिए उन्हें विरोधों का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन वे मजबूत इरादों की महिला हैं जिनके सिर पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी है। मैं इन्हें देखकर सोचने लगता हूं कि क्या इस महिला ने
अपने लक्ष्य के इलावा भी कोई शोक पूरा किया हो। ये तो ऐसी कर्मठ महिला हैं कि इनके जैसी इच्छा शक्ति पुरुषों में भी नहीं होगी। शायद ही ये अपने जीवन काल में किसी गलत बात पर झुकी हों। इनकी नाम राशि वृश्चिक होने के कारण ये स्वभाव में सख्त जरूर लगती हैं लेकिन भीतर से बहुत ही कोमल हैं। ये अपनी गोपनीय बातें किसी से भी शेयर नहीं करती। देशहित में आप कोई भी निर्णय लेने से नहीं हिचकचाएंगी। देश द्रोहियों के लिए तो आप काल ही साबित होंगी। इतिहास आपके कामों को नहीं भुला पाएगा।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025