प्रोफैशनल तरीके से ही हो सकता है समस्याओं का समाधान


 प्रोफैशनल तरीके से ही हो सकता है समस्याओं का समाधान-

जब कोई बीमार पड़ता है तो वह अच्छे से अच्छे विशेषत्र चिकित्सक के पास जाता है। वह चिकित्सक उसकी बीमारी को समझ कर उसका उपचार दवाईयों से करता है। इसी प्रकार कोई असवाद या मानसिक परेशानी से जूझ रहा होता है तो उसे अच्छेे मनोचिकित्सक व काऊंसलर की जरूरत होती है। कांऊंसलिंग से उसकी मानसिक स्थिति को समझ कर उसका उपचार  किया जाता है। ऐसे समय में कोई उसे प्रवचन दे तो उसका कोई औचित्य नहीं होता। मानसिक परेशानियों शंकाओं से जूझ रहे लोगों का प्रोफैशनल तरीके से ही उपचार हो सकता है। इधर-उधर की बातें करना केवल एक ढकोसला ही होता है। 

प्रचारक न तो किसी विषय के विषेशज्ञ होते हैं और न ही इनको कोई अनुभव होता है। केवल तोते के समान रटी बातें दोहराते रहते हैं जिनका व्यवहारिक जीवन से कोई लेना-देना नहीं होता। समस्याएं आने पर लोग केवल विशेषज्ञों के पास जाएं तो उनकी समस्याएं हल हो जाती हैं। ये सभी लोग अपने-अपने धार्मिक ग्रंथों से ली गई बातों से लोगों को केवल समस्याएं व शंकाएं सुलझाने के आसमानी स्वपन ही दिखाते हैं।

 एक युवा जिसकी नौकरी चली गई है, जो बेरोजगार है, पत्नी जिसका पति उसे छोड़कर चला गया है, प्रेमी-प्रेमिका का अलगाव हो चुका है,किसी के परिजन की मौत हो गई है, ऐसे युवा जिस स्थिति से गुजर रहे हैं इसका इनके पास कोई प्रोफैशनल हल नहीं है। इनकी बातों से न तो किसी को रोजगार मिल सकता है और न हीं कोई समस्या हल हो सकती है। हां इनकी बातों को कुछ लोग वैसे ही सुनते हैं और भूल जाते हैं क्योंकि ये हवाई बातें समाजिक जीवन में लागू नहीं होतीं।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal