भृगु परिवार के सहयोग से मैडीकल कैम्प लगाया, मेधावी बच्चों को दी साल भर की फीस
लगाए गए मैडिकल कैम्प का दृश्य। (कपिल) जालंधर (सं.स.) अपने समाज सेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध भृगु परिवार व दानी सज्ननों की तरफ से गौरी शंकर मंदिर में फ्री मैडीकल कैम्प लगाया गया। इस पुुण्य काम में महान दानियों ने सहयोग दिया। मैडीकल कैम्प में दिल के रोगों के विषेशज्ञ, दांतों के डाक्टर, होम्यिोपैथी व आयुर्वेद के डाक्टरों ने 300 मरीजों का चैकअप किया। नासिक से पंडित कमलनाथ नासिक वाले, पंडित माधोक नासिक वाले, शकुंतला देवी (कनाडा), राधेश्याम जी (यूएसए), अमरीक सिंह गिल (इंगलैंड), अवतार सिंह लक्की (लंदन), प्राचीन काली माता ट्रस्ट के प्रधान, राधा कृष्ण मंदिर, विलास पैलेस, जार्डन पैलेस की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया गया । इस दौरान 25 जरूरतंद छात्र-छात्राओं को साल भर की फीस, वर्दियां व किताबें भी दी गईं।भृगु परिवार की तरफ से अपने पिता की याद में हर साल ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें मैडीकल कैम्प, फ्री आई आप्रेशन कैम्प, जरूरतमंद मेधावी छात्रों को फीस, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और धर्म व समाज के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया जाता ...