भृगु परिवार के सहयोग से 21 जोड़ों की सामूहिक शादियां करवाईं, दिया आशीर्वाद


जालंधर (सं.स.): अपने समाज सेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध भृगु परिवार व दानी सज्ननों की तरफ से गौरी शंकर मंदिर में जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की सामूहिक शादियां करवाई  गईं। इस पुुण्य काम में महान दानियों ने सहयोग दिया। एक सादे समारोह में वर-वधू पक्ष के लोगों के लिए भोजन ठहरने की व्यवस्था की गई थी। भृगु परिवार की तरफ से हर जोड़े को 3100 प्रत्येक, जावेरी ज्यूलर्स मुम्बई, सीताम ज्यूलर्स राजस्थान, सेठ करोड़ीमल, विमला सा़ड़ी की तरफ से जो़डों कों दहेज का सामान, मंगलसूत्र, एक-एक स्कूटर, बैड, बर्तन, मिठाई का सहयोग दिया गया।
इस मौके पर नासिक से पंडित कमलनाथ नासिक वाले, पंडित   माधोक नासिक वाले,  प्राचीन काली माता ट्रस्ट के प्रधान, राधा कृष्ण मंदिर, विलास पैलेस, जार्डन पैलेस की तरफ से जोड़ों को वस्त्र प्रदान किए गए। इस मौके पर क्षेत्र के गण्यमान्यों ने पहुंच कर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
भृगु परिवार की तरफ से अपने पिता की याद में हर साल ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें मैडीकल कैम्प, फ्री आई आप्रेशन कैम्प, जरूरतमंद मेधावी छात्रों को फीस, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और धर्म व समाज के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है। 

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal