कुंडली में शनि, मंगल के साथ चंद्रमा का योग दे सकता है नेगेटिव प्रभाव

कुंडली में  शनि, मंगल के साथ चंद्रमा का योग दे सकता है नेगेटिव प्रभाव


जातकों की कुंडलियों में कई तरह के योग बनते हैं। कुछ योग बहुत ही अच्छे होते हैं और कुछ नेगेटिव पल ही प्रदान करते हैं इसलिए जातकों को चाहिए कि वे विशेषज्ञ से सलाह लें और अपने उपाय करवाएं।
 शनि, मंगल के साथ चंद्रमा का षडाष्टक योग वृष, मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक हानि का कारण बन सकता है। ऐसे में इन पांच राशि के जातकों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत हैं क्योंकि इस योग की वजह से पैसों से सम्बंधी गलत फैसले लेने संभावना है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि इन राशि के लोग नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में भी सावधानी से काम काम करें। साथ ही इन्हें किसी भी तरह की जोखिम और जल्दबाजी से बचना चाहिए और वहीं अन्य ग्रहों की वजह से बाकि राशि वाले लोग इस अशुभ योग से बच जाएंगे। कुंडली के धन भाव में चंद्रमा होने से सभी राशि के जातकों को अच्छा ही फल प्रदान करता। खासकर बेरोजगार लोगों के लिए ये दिन बेहतर अवसर ला सकता है। साथ ही आपके पारिवारिक सम्बंधों, विशेषकर माता-पिता के साथ संबंधों में भी सुधार होते। शनि, मंगल के साथ चंद्रमा का षडाष्टक योग वृष राशि के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में इस राशि के लोग अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें क्योंकि विवाद की स्थिति बन सकती है। साथी ही वाणी पर भी संयम रखें।  जीवनसाथी से विवाद होता है। वहीं अधिक दौड़-भाग होने के भी योग हैं। ऐसे में सेहत केके लिए भी ये दिन ठीक नहीं है
वृष राशि की तरह मिथुन राशि के लिए भी तीन ग्रहों का योग शुभफलदायी नहीं है। इस राशि के जातक किसी परेशानी में फंस सकते हैं। वहीं भाइयों और दोस्तों से भी अनबन होने के भी योग हैं। आज के दिन इस राशि के जातक कोई बड़ा सौदा न करें । पर वहीं दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी साथ ही अविवाहित लोगों के लिए भी समय अच्छा है। कुंडलियों में विभिन्न तरह के योग बनते हैं जब हम इन कुंडलियों का विश्लेषण करते हैं तो पाते हैं कि जिन जातकों की कुंडलियों में ऐसा योग बनता है तो उनका जीवन असामान्य सा हो जाता है। सही फैसला नहीं ले पाते और जो फैसला लेते हैं वह गलत ही होता है। उन्हें व्यापार संबंधी फैसले लेने के लिए हमेशा विशेषज्ञों की
सलाह लेनी चाहिए। ऐसा होने से वह गलत फैसले लेकर अपना समय व धन व्यर्थ नहीं कर पाएंगे और किसी भी परेशानी से बच जाएंगे।
for information call or whats app +91 98726 65620

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal