शुक्र के अस्त होने पर नहीं किए जाते विवाह
शुक्र के अस्त होने पर नहीं किए जाते विवाह
शुक्र के अस्त होने पर विवाह भारतीय परम्परा व शास्त्रो के अनुसार विवाह कार्य सम्पन्न नहीं किए जाते। शुक्र इस वर्ष 16 अक्तूबर, 2018 को पश्चिम में अस्त होने पर 1 नवम्बर 2018 को पूर्व में उदय होगा। 13 से15 अक्तूबर तक शुक्रवार्धक्य दोष तथा 4 नवम्बर 2018 तक शुक्र बाल्यत्व दोष रहेगा।
गुरु अस्त- इस वर्ष गुरु 10 नवम्बर 2018 को पश्चिम में अस्त होकर 7 दिसम्बर 2018 को पूर्व में उदय होगा। 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक गुरुवार्धक्य दोष तथा 10 दिसम्बर 2018 तक गुरु बाल्यत्व दोष व्याप्त रहेगा। इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे।
ज्येष्ठ अधिमास-16 मई से 13 जून 2018 तक ज्येष्ठ अधिक मास है। इस दौरान शुभ कार्य वॢजत रहेंगे।
खग्रास चंद्र ग्रहण 27 जुलाई 2018 यह खग्रास चंद्रग्रहण उत्तराषाढ़ा तथा श्रवण नक्षत्रकालीन घटित होने से उ.षा. तथा श्रवण नक्षत्र 27 जुलाई से संवतांत तक के लिए विवाहादि शुभ कार्यों के लिए त्याज्य होंगे।
श्राद्ध दिन- 25 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक श्राद्ध दिन पितृपक्ष रहेंगे।
चतुर्मासादि में विवाह मुहूत्र्त- पंजाब, दिल्ली, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर आदि प्रदेशों में चतुर्मास आषाढ़ शुक्ल एकादशी से काॢतक शुक्ल तक सैंकड़ों वर्षों से व परम्परावश विवाहआदि शुभ कार्य व मुहूर्त स्वीकार किए गए हैं।
मुहूर्त चिंतामणि पयूषधारा में इसकी पुष्टि की गई है।www.bhrigupandit.com
for moreinformation call +91 98726 65620
Comments
Post a Comment