आप बन सकते हैं करोड़पति जानिए कैसे
आप बन सकते हैं करोड़पति जानिए कैसे आप भी करोड़ों में खेल सकते हैं। धनवान हो सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग दरिद्रता में जीवन जी रहे हैं। कभी आपने उनके बीच जाकर देखा कि उनकी दरिद्रता के मुख्य कारण कारण क्या हैं वे लोग धनवान क्यों नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि वे मेहनत नहीं करते पर फिर भी उनके पास पैसा नहीं है। आईए हम बताते हैं आपको धनवान कैसे बनना है। सबसे पहले आपके सपने होने चाहिएं और उन सपनों को को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। कोई बात नहीं आप धनवान नहीं हो सके तो कोई गिला नहीं पर आप अपनी संतान को धनवान बनने के गुर सिखा सकते हैं। आप विद्या अर्जित करें जितना हो सके महान लोगों के विचार सुनते पढ़ते रहें। घर में सफाई रखें, ऊंची आवाज में बात न करें, ऊंची आवाज में गाने आदि न चलाएं, घर में टूटा सामान न रखें, सदा ईश्वर में विश्वास रखें क्योंकि यह आपको गिरने नहीं देगा, घर में तारें बिखरने न दें, पत्नी पर कभी हाथ न उठाएं, उसका आदर करें, मंदिर जरूर जाएं, धर्म ग्रंथों का मनन करें, पानी की बर्बादी न करें, किसी ...