ब्रिटनी ने बीते कल पर अफसोस जताया
ब्रिटनी ने बीते कल पर अफसोस जताया
पॉप गायिका ब्र्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि जब उसका करियर पीक पर था तो वह कुछ लोगों के कंट्रोल में रहती थी। बस उनको ही खुश करने का प्रयास करती रहती थी। इस दौलान उसने कई फैसले लेने का अधिकार भी उन लोगों को दिया हुआ था। आज ज वह उन बातों को
याद करती है तो उसे खेद होता होता है। उसे इस बाद का भी खेद है कि उसने 2001 में एक पीले अजगर के साथ स्टेज पर गाना था।
मुझे नहीं पता था कि इस काम से उस निरीह प्राणी को कितना परेशान किया गया था। आज जब वह पीछे मुड़कर देखती है तो उसे ये सब बातें
बचकानी वह गलक लगती हैं।
पॉप गायिका ब्र्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि जब उसका करियर पीक पर था तो वह कुछ लोगों के कंट्रोल में रहती थी। बस उनको ही खुश करने का प्रयास करती रहती थी। इस दौलान उसने कई फैसले लेने का अधिकार भी उन लोगों को दिया हुआ था। आज ज वह उन बातों को
याद करती है तो उसे खेद होता होता है। उसे इस बाद का भी खेद है कि उसने 2001 में एक पीले अजगर के साथ स्टेज पर गाना था।
मुझे नहीं पता था कि इस काम से उस निरीह प्राणी को कितना परेशान किया गया था। आज जब वह पीछे मुड़कर देखती है तो उसे ये सब बातें
बचकानी वह गलक लगती हैं।
Comments
Post a Comment