jio फोन में ऐसे चलाएं whatsapp
आपके पास सस्ता किफायती फोन हो और उसमें व्हाट्एप, फेसबुक आदि भी चलें तो मजाआ जाए और साथ ही में आपको फ्री कुंडली रीडिंग भी मिले तो सोने पे सुहागा हो जाए। आप मस्त रहें और हम आपको बताएंगे ऐसे ट्रिक कि आप कहेंगे भई वाह। 1500 रुपए वाले फोन में आई फोन से भी अधिक मजे। जियो फोन की डिलीवरी कई शहरों में शुरू हो गई है, वहीं कई यूजर्स को अभी भी फोन नहीं मिला है। जियो फोन को लेकर लोगों की शिकायत है कि उसमें व्हाट्सऐप का सपोर्ट नहीं है लेकिन आप एक ट्रिक से उसमें व्हाट्सऐप चला सकते हैं। आइए जानते हैं यह ट्रिक। सबसे पहले जियो फोन को ऑन करें और उसमें इंटरनेट को भी ऑन करें। अब फोन के वेब ब्राउजर में जाएं और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.व्हाट्सएप.कॉम टाइप करें। फिर ओके बटन दबाएं। अब आपके सामने व्हाट्सऐप का वेबपेज खुल जाएगा और एक क्यूआर कोड दिखेगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। अब अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सऐप ऐप में जाएं और उसमें से व्हाट्सऐप वेब में जाएं। व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करने पर आपको क्यूआर कोड को स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। अब अपने स्मार्टफोन से जियो फोन में दिखे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद आपके जियो फोन में व्हाट्सऐप चलने लगेगा। हालांकि आपके स्मार्टफोन और जियो फोन में इंटरनेट ऑन होना चाहिए और दोनों फोन एक साथ आपके पास ही रहने चाहिए। अगर आपके स्मार्टफोन का इंटरनेट बंद हो जाता है तो जियो फोन में चल रहा व्हाट्सऐप भीं बंद हो जाएगा।
Comments
Post a Comment