फिल्म पद्मावति विवाद क्या है-एक दृष्टिकोण

Image result for padmavati

फिल्म पद्मावति विवाद क्या है-एक दृष्टिकोण
आपको याद होगा कि फ्रांस में एक अखबार के कर्मचारियों को गोलियों से मार दिया गया था क्योंकि अखबार में कुछ कार्टून छापे गए थे। ऐसी घटनाओं से मिलती कई उदाहरणे हैं। कमल हासन अपनी फिल्म विश्वरूपम के लिए आंखों में आंसु लेकर हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है लेकिन फिल्म को बैन कर दिया जाता है। इसके बाद यही शख्स हिन्दुओं को आतंकवादी कह कर उसी वर्ग को खुश करता है। इसके बाद सिन्स फिल्म का भी यही हश्र होता है। यूरोप में को एक डायरैक्चर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी जाती है कि उस पर आरोप था कि उसने एक धर्म के विरोध में फिल्म बनाई थी।
महारानी पद्मावति राजस्थान ही नहीं पूरे भारत का गौरव है। राजस्थान में तो बच्चा-बच्चा रानी
पद्मावति की वीर गाथाओं परिचित है। यह उसी तरह है जैसे रानी लक्ष्मी बाई का नाम हर भारतीय आदर से लेता है। अब आप देखेंगे कि कोई भी मीडिया वाला इसका विरोध नहीं कर रहा क्योंकि उसे लगातार इस फिल्म के विज्ञापन मिल रहे हैं। मीडिया वाले इसका विरोध करने वाली करणी सेना को एक गुंडा तत्व के रूप में पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। करणी सेना उन राष्ट्रभक्तों की टोली है जो चाहती है कि ऐसी फिल्म न प्रदॢशत की जाए क्योंकि यह रानी पद्मावति की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। हर जगह पैसा बोल रहा है। सैंसर बोर्ड में फिल्में कैसे पास होती हैं ये सभी को मालूम है। भंसाली तो एक मोहरा मात्र है। इस फिल्म को बनाने के लिए किनका पैसा लगा है , यह भी विचारणीय है। करणी सेना कहीं बम विस्फोट नहीं करेगी, सरकारी प्रापर्टी को नुक्सान नहीं पहुंचाएगी और न ही बंदूकों से लैस होकर हत्याएं करेगी, न ही मुम्बई आजाद मैदान की तरह बवाल काटेगी। यदि वह ऐसा करती है तो सरकार सरकार व मुम्बईया भांड घुटनों के बल बैठकर मांगें मानने को तैयार होगी। फिर दोबारा ऐसी फिल्में बनाने लिए कोई भांड सौ बार सोचेगा। भगवान शिव को टायलेट में बंद करना, रिक्षा चलवाना जिस मुस्लिम महिला बैठी हो, हिन्दू लड़कियों को जितवाने के लिए हलाल का मांस खिलवाना आदि सीन जानबूझ कर डाले जातें हैं। इससे एक पक्ष की भावनाओं को जानबूझ कर हर्ट किया जाता है और विरोधी खेमें को खुश किया जाता है। ये फिल्म हिन्दुओं के लिए नहीं बनी है ये उन लोगों के लिए बनाई गई है जो हिन्दुओं से नफरत करते हैं और यह संख्या फिल्म को हिट करने के लिए काफी है।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal