बाल-बाल बचे राष्ट्रपति ट्रंप

Image result for trump ke ghar main aag

बाल-बाल बचे राष्ट्रपति ट्रंप
मैनहट्टन अमेरिका के मैनहट्टन में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के घर ट्रंप टावर में आग लग गई। सौभाग्यवश ट्रम्प वहां मौजून नहीं थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ट्रंप टावर ट्रंप का दूसरा घर है। उनका आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस है। इस इमारत में मौजूद सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा कि आग पर अब काबू भी पा लिया गया है। आग लगने से वहां फौरन फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए। यहां बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मैनहट्टन के पॉश इलाके में स्थित ट्रंप टावर में 27 कॉमर्शियल फ्लोर हैं। दमकल विभाग के मुताबिक आग ट्रंप टावर की छत पर मौजूद एक इलेक्ट्रिकल बॉक्स में लगी थी। इस इमारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का दफ्तर मौजूद है। राष्ट्रपति ट्रंप का अगले हफ्ते एक सामान्य मेडिकल चेकअप भी होना है। अमेरिकी मीडिया की रिपोट्र्स के मुताबिक फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में हैं।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025